एच ई सी मे 28 करोड का घोटाला

सीबीआई जांच मे खुलासा एचईसी अधिकारी उग्र आंदोलन पर उतारु

Ranchi : हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) के पूर्व सीएमडी अभिजीत घोष ने कंपनी को योजनाबद्ध तरीके से करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है. अपने चहेते अफसरों के साथ मिल कर कंपनी की परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है. इतना ही नहीं, सीएमडी पद छोड़ने से पहले अभिजीत घोष ने 28 करोड़ रुपए का बंदरबांट किया. इस बंदरबांट में एचईसी दिल्ली साइट ऑफिस के तत्कालीन अफसर नवीन कुमार ने अहम भूमिका निभाई. अफसरों की एक टीम ने मिल कर 28 करोड़ का घोटाला कर लिया. घोटाले को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अभिजीत घोष ने अहम भूमिका निभाई. सीएमडी के पावर का जम कर दुरूपयोग किया. कंपनी की आर्थिक स्थिति सुधारने के नाम पर कागजी योजना बना कर करोड़ों का गोलमाल किया. यह खुलासा सीबीआई जांच में हुआ है.आज जब की इसरो एचईसी द्वारा निर्मित लांचिंग पैड से चन्द्र यान और अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आदित्यान को लांच कर रहा है एचईसी के कर्मचारी और अधिकारी गण 20 माह से वेतन नहीं मिलने पर आंदोलनरत है ।

Leave a Reply