रोटरी मिडटाउन ने वृद्धाश्रम में मनाया मातृ दिवस का उत्सव

बोकारो ः रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने मातृ दिवस के अवसर पर चास के सोलागीडीह स्थित वृद्धाश्रम में एक सम्मान और प्रेम भरा आयोजन किया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने माताओं के साथ मिलकर केक काटा और उन्हें साड़ी, नाइटी और बेडशीट भेंट किया। इसके साथ ही, गरीब माताओं के लिए 25 किलो चावल भी दिए गए। यह आयोजन मातृ दिवस के महत्व को समझते हुए किया गया, जो माताओं के साथ हमारे समाज की महत्वपूर्ण भूमिका को साझा करता है। इस अवसर पर अध्यक्ष अमिषा अग्रवाल ने वृद्धाश्रम में रह रही माताओं को यह विश्वास दिलाया कि इस उम्र में भले ही उनके अपनों ने उन्हें छोड़ दिया है, लेकिन उनके साथ लोग खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मातृ दिवस पर अगर वृद्धाश्रम की माता को अकेले छोड़ दिया तो मात्र दिवस का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। सचिव मिनी कपूर ने कहा कि रोटरी मिडटाउन सदा समाज से ठुकराए हुए लोगों के लिये काम करता है। रोटरी क्लब का यह कार्यक्रम समाज में समर्पण और सेवा की भावना को मजबूत करता है और हम आगामी समय में भी इसी तरह से समाज के लिए सेवाएं जारी रखेंगे। मौके पर सजन कपूर, राजा जैन, अलका जैन, शिव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Advertisements
Ad 7