धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स ने छापेमारी कर 200 टन अवैध कोयला किया जब्त

Dhanbad: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा सोमवार को एग्यारकुण्ड आंचल अंतर्गत अवैध रूप से संचालित सक्षम उद्योग प्रतिष्ठाण में छापेमारी कर लगभग 200 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि संयुक्त रूप से जिला खनन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी जीएसटी के पदाधिकारी, सेल टैक्स की टीम एवं खान निरीक्षक द्वारा यह छापेमारी किया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सक्षम उद्योग प्रतिष्ठान में दो ट्रैकों में कोयला लोड करते हुए पकड़ा गया तथा उस क्षेत्र में वृहद मात्रा में कोयला फैला हुआ पाया गया. जिसे ईसीएल मुगमा एरिया एवं सीआईएसएफ के सहयोग से कोयला को जब्त कर ईसीएल को सुपुर्द किया गया. वहीं दोनों ट्रकों को निरसा थाना में सुपुर्द करते हुए प्रतिष्ठाण के मालिक एवं जमीन रैयत के ऊपर प्राथमिक की दर्ज करने की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 

जांच दल में जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, राज्य कर उपायुक्त ग़ालिब अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र ठाकुर, खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, राज्य कर सहायक उपायुक्त ध्रुव नारायण राय एवं शामिक कुमार शामिल थे.

Advertisements
Ad 7