धनबाद : धनबाद सांसद के समर्थकों पर एक बार फिर मारपीट का आरोप लगा है। यह कोई नया मामला नहीं है। सांसद के समर्थकों की गुंडागर्दी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
मामला बरोरा थाना क्षेत्र के चिताही बस्ती अंतर्गत भूमि विवाद का है। यह भूमि विवाद सांसद ढुल्लू महतो और बस्ती निवासी डोमन महतो के बीच चल रहा है। इस संबंध में गुरुवार को धनबाद कोर्ट में गवाही थी। पीड़ित बस्ती निवासी डोमन महतो कोर्ट में गवाही देने आया था। इससे नाराज धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के समर्थकों ने डोमन की पत्नी नीरा देवी और बेटी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों की जान बचाई जा सकी। परिजन गंभीर रूप से घायल नीरा देवी और उनकी बेटी को बेहोशी की हालत में बरोरा थाने ले गए।
नीरा देवी के बेटे ने बताया कि सांसद ढुल्लू महतो के समर्थक अजय महतो समेत आठ-दस लोगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की है। घटना में नीरा देवी समेत कुल 4 महिलाएं घायल हैं। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए बाघमारा सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नीरा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
नीरा देवी गंभीर रूप से घायल
मारपीट की घटना में परिवार की चार महिलाएं घायल हैं। इनमें नीरा देवी, रजनी देवी, उषा कुमारी और कुंती देवी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल नीरा देवी को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया, जबकि रजनी, उषा और कुंती का इलाज सीएचसी बाघमारा में किया गया।
सांसद हमारी रैयती जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं: नीरा देवी
घायल नीरा देवी ने बताया कि सांसद ढुल्लू महतो चिटाही धाम रामराज मंदिर में उनकी रैयती जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। उक्त जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद के इशारे पर उनके परिवार को कई तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा है। जमीन विवाद को लेकर वर्ष 2019 में धनबाद कोर्ट में केस दर्ज कराया गया था। उसी मामले में गुरुवार को गवाही थी। सांसद व उनके समर्थक पिछले एक माह से उन पर गवाही नहीं देने का दबाव बना रहे थे। इसके बावजूद उनके पति डोमन महतो व देवर कोर्ट में गवाही देने चले गए। इसकी जानकारी जैसे ही सांसद को मिली, वे आगबबूला हो गए और दोपहर में अपने समर्थकों को भेजकर रामराज मंदिर गेस्टहाउस के पीछे सब्जी की खेती डोजर से तहस-नहस करा दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो सांसद के समर्थकों ने उन्हें, उनकी बेटी व घर की दो अन्य महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा। किसी तरह उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वे अपनी बेटी, गोतनी व देवर के साथ बरोरा थाना पहुंची।
उधर, सांसद के समर्थक अजय महतो ने कहा कि नीरा देवी द्वारा उन पर लगाए गए मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे।
इधर, घटना की खबर पाकर धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एसएनएमएमसीएच पहुंचे और घायल नीरा देवी का हालचाल जाना। कहा कि धनबाद का पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? उन्होंने जिला पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।