हजारीबग :
राजद का 27 वां स्थापना दिवस ग्रांड़ पैलेस हजारीबग में राजद प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजर मलिक ने साथियों के साथ मनाया इसे यादगार बनाने के लिए बाबा साहेब ड़ॉ भीम राव अमबेडकर जी के विचारों संविधान जीवन में उठाई गयी परेशानीयों संघर्षों समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए किये गए कार्यों पर एक कियुज प्रतियोगिता किया जिस में युवाओं ने भाग ले कर अपने भीतर छुपे ज्ञान को उजागर किया प्रश्नों के उत्तर कम समय में देने वाले प्रतिभागीयों के बीच प्रथम, दूतीय, त्रितय, पुरुषकार दे कर उन्हें सम्मानित भी राजद के द्वारा किये गए साथ ही मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच बाबा साहेब ड़ॉ भीम राव अमबेडकर जी की जीवनी पर आधारित छोटी पुस्तकों वितरण की गई समाजिक न्याय के योद्धा मान्य श्री लालु प्रसाद यादव जी के नीतियों एवं सिद्धांतो को दबाया नहीं जा सकता उसे जितना रोकने का प्रयास क्या जाये गा वह उतना ही तेजी से फैलेगा चुकि बाबा साहेब ड़ॉ भीम राव अमबेडकर जी के नीतियों को उनहों ने अपने हिर्दय में बैठा लिया है .
इस मौके पर मुख्य रुप से उदय राम, सयद तबरेज अखतर, राजेश यादव, अधिवक्ता सुनिल कुमार विश्वकर्मा, प्रो इरफान उद्दिन अशरफ, छोटु राणा, डॉ हसन चिस्ति, अभय साह, अनवर वारसी, आदित्य रजक, ताहिर अंसारी के अलावा कई शामिल हुए