167 करोड़ लोन धोखाधड़ी मामले मे एसीबी मे मामला दर्ज

 

Ranchi : 167 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की रांची एसीबी ब्रांच ने मामला दर्ज किया है. मुंबई स्थित कंपनी वैरोन ऑटो कास्ट लिमिटेड व उसके निदेशकों पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच सीबीआई की रांची एसीबी ब्रांच के डीएसपी सुधांशु शेखर करेंगे. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वैरोन ऑटो कास्ट लिमिटेड वैरोन ग्रुप की नयी कंपनी थी. इस ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स की स्थापना के उद्देश्य से 721.54 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत में से एसबीआई द्वारा 167 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ इंडिया व इंडियन ओवरसीज बैंक (कंसोर्टियम सदस्यों) द्वारा 155 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत किया गया था. कंपनी ने सिविल और निर्माण कार्यों के लिए व्यक्तियों को रुपये ट्रांसफर किये थे, जिसका बिल नहीं था. इससे भारतीय स्टेट बैंक को 167 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

Leave a Reply