13.09.2023, आद्रा:
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार मिश्रा ने दिनांक-13.09.2023 को आद्रा मंडल का दौरा किया। इस क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने बोकरो रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यो का जायजा लिया । इसके पश्चात बोकारो-कोटशिला-पुरूलिया खंड के दोहरीकरण के कार्यो का सघन निरीक्षण किया तथा पुरूलिया-आनारा-आद्रा खंड स्टेशन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान अनारा रनिंग रूम तथा लॉबी और अमृत भारत योजना के अंतर्गत अनारा स्टेशन पर हो रहे विकाश के कार्यो का निरीक्षण किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय ने मण्डल नियंत्रण कक्ष एवं इसके कार्य शैली का निरीक्षण कर कार्य को सुचारू रूप से चलने संबधित दिशा – निर्देश भी दिया।
इस दौरान आद्रा मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा, महाप्रबंधक के निजी सचिव श्री मनीष कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आद्रा श्री विकास कुमार, आद्रा मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थें।