बोकारो ः जरीडीह बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में पिछले साल का आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत करते हुए पूजा को सफल बनाने हेतु सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में दुर्गा पूजा के बेहतर आयोजन हेतु कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष अजीत साव, मनोज अग्रवाल, राजकुमार साव, सचिव शिवशंकर सोनी, अश्वनी सोनी, कोषाध्यक्ष विनोद चौरसिया, मुकेश सिन्हा, उपसचिव कपिल कुमार, करण कुमार भाटिया, रवि साव, पूजा प्रभारी गुड्डू सोनी, रोशन सिन्हा, पूजा प्रभारी मुकेश कुमार सिन्हा के अलावा 21 कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किये गये।
इस बैठक में मुख्य रूप से आकाश कुमार, टिंकू कुमार, अभिषेक कुमार, राजा गुप्ता, विकास कुमार, विनोद कुमार, सोनू कुमार, आशीष कुमार, हर्ष कुमार, गुड्डू कुमार सहित कई लोग उपस्थित हुए।