तीसरे दिन भी बी पावर प्लांट का स्क्रैप काटने वाली कंपनी का काम बंद कराया

बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 630 मेगावाट वाले बी पावर प्लांट की कटिंग का कार्य करने वाली कंपनी राधा स्मेल्टर्स में काम से बैठाये गये स्थानीय मजदूरों एवं नाईट गार्ड को वापस काम पर रखने की मांग को लेकर गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया विकास सिंह के नेतृत्व में मजदूरों ने बुधवार को तीसरे दिन भी कंपनी के बाकी मजदूरों एवं अधिकारियों को प्लांट जाने से रोक दिया। मुखिया के नेतृत्व में सोमवार से ही कंपनी द्वारा स्थानीय मजदूरों के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में गेट जाम आंदोलन चलाया जा रहा है।

 

जिन हेल्परों को काम से बैठाया गया है, उनमें दीपक कुमार पासवान, पिंटू कुमार, अमित राय, तारकेश्वर प्रजापति, मन्नू कुमार, नूर मोहम्मद, सलीम खान, रवि कुमार ठाकुर, शिव शंकर यादव, भागीरथ शामिल हैं। जबकि गार्ड में सुनील कुमार, गोविंद कुमार यादव, विशाल कुमार, मोती कुमार, अनूप कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, करण कुमार, नीतीश कुमार, छोटेलाल यादव, मुकेश यादव, मनीष कुमार, राजेश कुमार गोप, शार्दुल सिंह एवं जसविंदर सिंह शामिल हैं। मुखिया ने बुधवार को भी दोहराया कि जब तक बैठाये गये मजदूरों एवं गार्ड को काम पर नहीं रखा जाएगा, कंपनी के स्क्रैप कटिंग का कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा। दूसरी ओर कंपनी के स्थानीय प्रबंधक एवं इंचार्ज मो मुनीर ने पूछे जाने पर कहा कि वे मसले को लेकर मुखिया से वार्ता करने को तैयार हैं।