दिव्यांगों की सेवा में रोटरी क्लब चास ने सदर अस्पताल को दिए व्हीलचेयर

बोकारो ः रोटरी क्लब चास ने अध्यक्ष विनोद चोपड़ा के नेतृत्व में बुजुर्ग मरीजों एवं दिव्यांगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बोकारो सदर अस्पताल को व्हीलचेयर भेंट की गई है। श्री चोपड़ा ने कहा कि आपात स्थिति में यह बेहद उपयोगी साबित होगी। कार्यक्रम के संयोजक कमल तनेजा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई उत्तम सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि रोटरी सेवा कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहती है।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने व्हीलचेयर उपलब्ध कराने पर रोटरी क्लब चास के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे मरीजों एवं चलने में असमर्थ लोगों को सुगमता एवं सहूलियत होगी। रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि क्लब के सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे। मुकेश ने बताया कि स्वर्गीय शशि तनेजा की पुण्य स्मृति में तनेजा परिवार के सहयोग से व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है। मुकेश अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में सदर अस्पताल की प्रबंधक डॉक्टर नीतिका तिवारी, कुमार अमरदीप, संजय बैद, राज कुमार जायसवाल, चनप्रीत सिंह, नरेंद्र सिंह, विपिन अग्रवाल, मंजीत सिंह, प्रकाश केजरीवाल, विजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।