बोकारो ः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट पर एनडीए गठबंधन के नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए बजट का स्वागत किया है। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव व गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने व देश को मजबूत बनाने वाला है। साथ ही, देश के सर्वांगीण विकास के मार्ग को भी प्रशस्त करने वाला है। बजट में देश के समग्र विकास की सोच है। यह बजट आधारभूत संरचना जहां मजबूत करेगा, वहीं नियोजन में भी वृद्धि करेगी। बजट में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ गांव के लोगों को बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर भी कारगर प्रयास किए गए हैं। मध्यम वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। शिक्षा, रोजगार व स्वरोजगार, किसान, युवा, महिला बजट में सबों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट में झारखंड सहित पांच राज्यों के लिए पूर्वोत्तर योजना प्रारंभ किए जाने का स्वागत किया और कहा कि इस योजना से झारखंड के मानव संसाधन विकास,अव संरचना व आर्थिक अवसरों के सृजन शामिल किया जाएगा। साथ ही प्राकृतिक संसाधन समृद्ध व सांस्कृतिक परंपरा सुदृढ़ हो सकेगी।