सबके विश्वास और हित का है बजट : चंद्रप्रकाश चौधरी

बोकारो ः आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष व गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए पेश किए गए आम बजट को सबों के हित में बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग ध्यान रखा गया है। शिक्षा व रोजगार पर फोकस किया गया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को लेकर जरूरी कदम उठाए गए हैं। डेयरी विकास व कृषि विकास के साथ साथ युवाओं के बेहतर जीवन को लेकर जरूरी कदम उठाए गए हैं। एजुकेशन लोन की भी सीमा बढ़ाई गई है। देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ व मजबूत करने वाला बजट है। विकास को रफ्तार देने वाला है। बजट देश के हर नागरिक के जीवन शैली व देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाला है। यह बजट सब के विश्वास का बजट है। देश के हर आम व खास लोगों का ध्यान बजट में रखा गया है। उन्होंने सर्वोदय योजना में झारखंड को शामिल किए जाने का स्वागत किया है। कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।