सास ने दी 10 हजार की सुपारी, बहू की हत्या की कोशिश नाकाम

बोकारो: सास द्वारा बहू की हत्या के लिए दिए गए सुपारी का मामला सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों और राहगीरों ने समय पर हस्तक्षेप कर सुपारी किलर को पकड़ लिया। यह घटना सोमवार अपराह्न 4 बजे की है।

घटना का विवरण: हजारीबाग जिला के टाटीझरिया थाना अंतर्गत कोल्हू गांव निवासी गौतम कुमार की पत्नी कंचन कुमारी को मारने के लिए, गौतम की मां मानती देवी ने टाटीझरिया के ही सुपारी किलर शिव शंकर कुमार महतो (पिता कृष्णा सिंह) को 10 हजार रुपये की सुपारी दी थी। योजना के अनुसार, कंचन कुमारी को खासमहाल के जंगल में गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। लेकिन, इस दौरान ग्रामीणों और राहगीरों ने यह देख लिया और किलर को पकड़कर जमकर पिटाई की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: घटना की सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना के अनि बिरेंद्र हांसदा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किलर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला को डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति सुरक्षित है।

किलर का बयान: पुलिस के समक्ष दिए गए फर्द बयान में किलर शिव शंकर महतो ने बताया कि कंचन कुमारी की हत्या के लिए उसकी सास मानती देवी ने उसे 10 हजार रुपये की सुपारी दी थी। सोमवार को शिवशंकर के सहिया भाई दीपक कुमार ने कंचन को टाटीझरिया स्थित एक स्कूल के समीप बैठाकर कहा कि उसे विष्णुगढ़ मोड़ पर छोड़ देना। वहां से कंचन दूसरी गाड़ी पकड़कर अपने मायके गिरिडीह जिले के सरिया नगर केसरवारी गांव चली जाएगी। लेकिन, शिवशंकर कंचन को बाइक पर बैठाकर खासमहाल जंगल ले आया, जहां उसने कंचन का गला दबाकर मारने की कोशिश की। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।

थाना प्रभारी का बयान: थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सत्य प्रतीत हो रहा है, लेकिन यह मामला टाटीझरिया थाना क्षेत्र से जुड़ा है। गिरफ्तार आरोपी किलर और महिला को टाटीझरिया पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने किलर की बाइक भी जब्त कर ली है।

समापन: इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि समाज में अभी भी ऐसे जघन्य अपराध होते हैं, लेकिन समय पर सूचित करने और सतर्कता बरतने से ऐसे अपराधों को रोका जा सकता है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।