खरसावां : झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3:43 बजे हावड़ा-मुंबई मेल (12810) की 20 बोगियां पटरी से उतर गईं। डिरेल हुए डिब्बे बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए, जिसके परिणामस्वरूप 2 लोगों की मौत हो गई है और 50 यात्रियों के घायल होने की खबर है। यह हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है, और मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।
घटनास्थल पर मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन चालक के शीशे पर मालगाड़ी का तिरपाल भी देखा गया, जिससे लगता है कि एक्सप्रेस के चालक को घटना के दौरान आगे कुछ नहीं दिखा होगा।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन ठप हो गया है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिवारवालों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
- टाटानगर: 06572290324
- चक्रधरपुर: 06587238072
- राउरकेला: 06612501072, 06612500244
- हावड़ा: 9433357920, 03326382217
इससे पहले, 18 जनवरी 2024 को गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 28 फरवरी 2024 को जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच भी ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
बड़ाबंबू में हुए ताजा हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है, और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है और रेल परिचालन को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।