बोकारो ः बोकारो स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट बैंड-2 के कैपिटल रिपेयर का कार्य सफलतापूर्वक पूरा होने के पश्चात मंगलवार को अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद की उपस्थिति में इसे संचालित किया गया। इस मौके पर बी के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट), धनञ्जय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी), जेवी शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स), एमपी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), डी. सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) वरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
सिंटर प्लांट के बैंड-2 के कैपिटल रिपेयर में मशीन ड्राइव, गियर बॉक्स, बैटरी के रूफ चेंजिंग इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य को सुरक्षा पूर्वक संपादित किया गया। बीके बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) के नेतृत्व में सिंटर प्लांट के महाप्रबंधक अंशुमाली, एसके सिंह, सी ठाकुर, ए हाज़रा, ए गुप्ता तथा इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल अनुरक्षण के वरीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सहयोग से नियत समय में पूरा किया गया।