बोकारो स्टील में घटना रिपोर्टिंग और जांच प्रणाली समिति की बैठक

  • सुरक्षा के प्रति सभी की जागरूकता आवश्यक ः ईडी

    बोकारो ः बोकारो स्टील में मंगलवार को अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद  की अध्यक्षता में घटना रिपोर्टिंग और जांच प्रणाली (आई. आर. आई. एस.) की समिति की बैठक का आयोजन अधिशासी निदेशक (संकार्य) के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। बैठक में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (आर एम एच पी) धनञ्जय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी सिंह के साथ वरीय अधिशासी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम की शुरुआत में जेसीएसएसआई के द्वारा पिछले वर्ष कराये गए पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगता में प्रथम पुरस्कार डॉ. वर्षा कुमारी को तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रीति शर्मा और नितेश रंजन को प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता का तृतीय पुरस्कार अर्जुन, एनसी पाठक, मो. इमरान तथा विजय कुमार को मिला। अप्रैल माह में बोकारो इस्पात संयंत्र में नियर मिस एंट्री प्रतियोगिता में सिंटर प्लांट विभाग को प्रथम, आर एम एच पी विभाग को द्वितीय तथा ब्लास्ट फर्नेस को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रशांत निरवाल, सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आई. आर. आई. एस. की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने सभी पुरस्कार पाने वाली टीम को बधाई दी और सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक रहने का सन्देश दिया।कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध दिवाकर रामटेके सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) के द्वारा किया गया।