बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब मैदान में प्रतिभा खोज युवा क्लब द्वारा स्कूली बच्चों एवं स्थानीय एथलीटों के लिए आयोजित समर कैंप में मंगलवार को कोनार नदी में सभी को स्विमिंग सिखायी गयी। इसके पूर्व क्लब के कोच शिबू प्रजापति ने सभी बच्चों को बोकारो क्लब से मंगलवार की तड़़के स्विमिंग सिखाने के लिए कोनार नदी लेकर गये। नदी में कोच ने सभी बच्चों को पानी से बचाव के अलग-अलग तरीके के बारे में जानकारी देते हुए नदी में विभिन्न तरीकों से तैरना सिखाया। साथ ही सभी बच्चे नदी किनारे बालू पर चाॅकलेट खोजो एवं खो-खो खेल का भी आनंद लिया। कैंप में शामिल कुछ बच्चों के माता-पिता भी बच्चों की स्विमिंग देखने के लिए नदी घाट पर पहुंचे थे। बच्चों ने मंगलवार को आयोजित खेल एवं तैराकी का खूब आनंद लिया।
मौके पर मौजूद अभिभावकों में से भरतजी पटेल कंपनी के राजेश सिंह, डीवीसीकर्मी भैरव महतो, राजू प्रजापति, विकास कुमार, दिलीप कुमार, अल्बर्ट, शकुंतला देवी, ममता कुमारी, सोनल कुमारी ने बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम किया।