बोकारो ः गिरिडीह व धनबाद लोकसभा क्षेत्र में निवास करने वाले बोकारो जिले के 14,85,250 मतदाता लोकसभा निर्वाचन में अपनी भागीदारी निभाते हुए शनिवार को मतदान कर सकेंगे। जिले के लगभग 96 प्रतिशत घरों में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वितरण किया जा चुका है। शुक्रवार को बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8 बी स्थित डिस्पैच सेंटर से सभी मतदानकर्मी अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर चुनाव कराने के लिए रवाना होंगे। ईवीएम लेकर जाने वाले सभी वाहन जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से जुड़े रहेंगे। जिले भर में 94 बूथ ऐसे हैं, जहां से सुरक्षा के मद्देनजर मतदानकर्मी अगले दिन सुबह चास के बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केन्द्र के लिए रवाना होंगे। उक्त जानकारी गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- बोकारो की उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने गुरुवार को यहां पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान को लेकर हम पूरी तरह कटिबद्ध हैं। 25 मई को चुनाव को लेकर जिले भर के सभी कार्यालयों, संस्थानों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। चुनाव कार्यकलाप में शामिल राजनीतिक दलों के बाहर से आये सदस्यों को चुनाव प्रचार का समय आज खत्म होने के साथ ही जिला छोड़ने का आदेश दिया गया है। जिले भर में 12 चेकपोस्ट बनाये गए हैं और मतदान के दिन पश्चिम बंगाल से सटी सीमाएं सील रहेंगी।
निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान को लेकर प्रशासन कटिबद्ध ः विजया जाधव
96 प्रतिशत घरों में मतदाता पर्ची वितरित, जिले के 14,85,250 मतदाता कल करेंगे मतदान
चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 5 बजे से मॉक ड्रिल के बाद 7 बजे से मतदान आरंभ होगा। सुरक्षा की दृष्टि से बोकारो हवाई अड्डा पर विशेष हेलीकॉप्टर तैयार है। पोलिंग पार्टी को मेडिकल किट दी गई हैं। साथ ही, सभी मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। बोकारो में 23 सखी बूथ बनाये गए हैं, जहां महिलाओं की जरूरत के सारे संसाधन उपलब्ध करवाये गए हैं। जिले भर में 37 पर्दानशीं बूथ भी बनाए गए हैं। लोगो को सहयोग देने के लिए हर बूथ पर चार-चार वालंटियर तैनात रहेंगे और दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए 350 व्हीलचेयर खरीदे गए हैं।
पत्रकार वार्ता में मौजूद बोकारो के पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने कहा कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से सारी व्यवस्था की गई है। पत्रकार वार्ता में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।