धनबाद संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों ने झोंकी पूरी ताकत
बोकारो ः धनबाद संसदीय क्षेत्र में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के समय में अब चंद घंटे ही शेष रह गए हैं। गुरुवार को चुनाव प्रचार का दौर थम गया और प्रत्याशी डोर टू डोर लोगों को साधने में लग गए हैं। उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लगभग सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार बाइक रैली, रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं कुछ प्रत्याशी जनसंपर्क में लगे रहे। भाजपा के एनडीए समर्थित प्रत्याशी ढुल्लू महतो और कांग्रेस की अनुपमा सिंह में ही मुख्य मुकाबला है। दोनों ही उम्मीदवारों ने धनबाद से लेकर बोकारो तक जगह-जगह रैलियां और सभाएं कीं।
भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने तालगाड़िया मोड से रोड शो की शुरुआत की। वहां से निकलकर बाइक रैली महावीर चौक, धर्मशाला मोड़, चेकपोस्ट वाया बाइपास, पर्यावरण मित्र चौक कैंप 2, सांसद आवास, सेक्टर 6 सेंटर मार्केट, सेक्टर 11, राय चौक सिवान मोड, पटेल चौक, पत्थर कट्टा चौक, चिन्मया विद्यालय मोड़, हरला थाना, कालीबाड़ी खटाल, अम्बेडकर चौक, मारुति शोरूम, बीएसएनएल मोड़, सिटी सेंटर, सिटी सेंटर सेक्टर 4, बोकारो मॉल, चक्की मोड़, थाना मोड़, सेक्टर 2 पोस्ट ऑफिस, सेक्टर 2 काली मंदिर, सेक्टर 12 क्लब, पेटिंकोस्टल स्कूल, कोऑपरेटिव कॉलोनी, रिलायंस होटल, नया मोड, दुगल गेट, जोशी कॉलोनी, झोपड़ी कॉलोनी आदि जगहों से होकर गुजरी।रोड शो में विधायक बिरंची नारायण, भाजपा के जिला अध्यक्ष जयदेव राय, रोहित लाल सिंह, शशिभूषण ओझा मुकुल, संजय त्यागी, मुकेश राय, मिहिर सिंह चौधरी, आजसू के विधानसभा प्रभारी अनिल झा के साथ काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल थे।
इसी प्रकार, यूपीए समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में उनके समर्थकों ने जगह-जगह अपने कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की। प्रत्याशी और उनके समर्थक अब सीधे जनता के द्वार पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। अब कुछ घंटों के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में मतदाता कैद कर देंगे। फिलहाल चर्चा और अटकलबाजियों का दौर अपने चरम पर है।