बोकारो ः बोकारो जिले में इस बार भी शहरी इलाके के बजाय ग्रामीण वोटरों में अपेक्षाकृत अच्छी जागरूकता दिखी। चास-बोकारो के ज्यादा चंदनकियारी तथा नक्सल प्रभावित गोमिया एवं आसपास के इलाकों में ज्यादा भीड़ देखी गयी। अपराह्न पांच बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल मतदान प्रतिशत 61.41 फीसद रही। इसमें विधानसभा वार अगर बात करें, तो ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं ने अपनी सहभागिता निभाई।
जिले के 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.41 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया। जबकि, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत सिर्फ 52.07 रहा। इसी प्रकार, 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 67.62 फीसद, तो 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 64.75 प्रतिशत रहा।