बोकारो ः लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत छठे चरण के निर्वाचन के तहत बोकारो जिले में धनबाद तथा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिये मतदाताओं ने अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर डाली। धनबाद के 25 और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के 16 उम्मीदवारों की तकदीर वोटरों ने ईवीएम में बंद कर दी। इस बार भी शहरी वोटरों की तुलना में ग्रामीण मतदाताओं ने विशेष उमंग दिखाया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के अनुसार, पूरे बोकारो जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। संध्या 5.00 बजे तक बोकारो जिले का मतदान प्रतिशत 61.41 रहा। जबकि, 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 64.75 प्रतिशत रहा। श्रीमती जाधव ने कहा कि यह आंकड़ा और भी बढ़ने के आसार हैं। मतदान समय की समाप्ति के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई वोटर लाइन में लगे थे। डीसी के अनुसार, 5 बजे तक लोग कतार में लग गए थे, उन्हें टोकन देकर रहने दिया गया। एक भी मतदाता वापस न जाय, यह सुनिश्चित किया गया। डीसी ने कहा कि ग्रामीणों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की। जिले में सफल व शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीसी ने सभी मतदाताओं, मतदानकर्मियों एवं समस्य सहयोगियों के प्रति आभार जताया है।
अपने मतदान के जरिये लोकतंत्र को सशक्त बनाने तथा देश की नयी तकदीर व तस्वीर गढ़ने की उम्मीदों के साथ जिले के वोटरों में वोटिंग के प्रति अपार उत्साह देखा गया। मतदान शुरू होने के निर्धारित समय सात बजे से लगभग एक घंटा-डेढ़ पहले से ही लोगों की चहलकदमी बूथों पर शुरू हो गयी, जो दिनभर जारी रही। प्रचंड धूप में झुलसाती गर्मी, आग उगलती सड़क और शोले बरसाते आसमान के बीच लू के थपेड़े भी लोकतंत्र के इन आस्थावीरों की आस्था को डगमगा न सके। अपना राष्ट्रीय नेतृत्व चुनने की खुशी में दिव्यांगता और अन्य सभी तरह की शारीरिक लाचारी को भी वोटरों ने ठेंगा दिखाते हुए जमकर मतदान किए।
उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव के अनुसार, जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कंट्रोल रूम लगातार कार्यरत थे। वेबकास्टिंग के जरिए लगातार सभी मतदान केन्द्रों की गह न मॉनिटरिंग की जा रही थी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल के जवान तैनात रहे।