बोकारो के पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने शुक्रवार को बोकारो व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान न्यायालय परिसर के मुख्य गेट, संत्री पोस्ट, कोर्ट हाजत और परिसर के अंदर अन्य स्थानों की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने हेतु बलों और पदाधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिटी डीएसपी आलोक रंजन, कोर्ट सुरक्षा पदाधिकारी परिचारी प्रवर, सिटी थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।