बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब मैदान में सीआईएसएफ की स्थानीय यूनिट के तत्वावधान में शुक्रवार को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत सीआईएसएफ की योग प्रशिक्षक हेड कांस्टेबल सुरु मुंडा एवं आरके भोला ने सीआईएसएफ अधिकारियों, जवानों, डीवीसी के अधिकारियों, इंजीनियरों एवं कर्मचारियों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार के योग सिखाये। मौके पर सीआईएसएफ फायर के सहायक समादेष्टा मो ईशाम, डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, एफजीडी के वरीय जीएम एसएन प्रसाद, जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य, डीजीएम बीजी होलकर, प्रबंधक सुनील कुमार, सदन सिंह, रमाकांत सिंह, सीआईएसएफ के निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, निरीक्षक फायर अनिल कुमार, अनि सीबी सिंह सहित कई लोग शामिल थे। एचओपी ने कहा कि योग एक कला है, यह एक जीवन शैली है, जो प्रकृति और मानव जीवन के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। एफजीडी के वरीय जीएम एसएन प्रसाद ने कहा कि योग की साधना से स्वयं का अहसास होता है तथा यह शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य प्रदान करते हुए सबल एवं समृद्धशाली राष्ट्र के निर्माण में सहायक सिद्ध होता है।
पंचायतों एवं स्कूलों में भी मनाया गया योग दिवस
बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर के सी, ई एवं एफ पंचायत सचिवालयों में मुखिया विकास सिंह, विश्वनाथ महतो के नेतृत्व में तथा केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य डाॅ बलराम डे के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने योगाभ्यास किया। साथ ही बोकारो क्लब मैदान में ही भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी के सभी एथलीटों ने कोच आशु भाटिया के नेतृत्व में योग किया।