चंद्रपुरा ः दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के फुटबॉल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीवीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य कर्मियों, स्थानीय लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगासन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक सह- परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि चंद्रपुरा में योग कार्यक्रम निरंतर चलता है। लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना जरूरी है। भारत में प्राचीन काल से ही योग किया जाता रहा है। लोग 365 दिन योग कर फिट दिवस मनाएं। उन्होंने कहा कि चंद्रपुरा में मोहल्ला समिति के द्वारा भी योग कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। यहां के कई स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में योग का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है, उन क्षेत्रों में भी मोहल्ला समिति द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन आरंभ करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। योग प्रशिक्षक श्याम देव प्रसाद और उनकी टीम के सदस्यों ने भारत सरकार के नियमानुसार लोगों को योग कराया। योग कार्यक्रम में लोगों ने खूब पसीना बहाया।
योग कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक रामप्रवेश साह, डीसी पाण्डेय, उप महा प्रबंधक संजीव कुमार, दीपक कुमार, आर आर ओझा, दिलीप कुमार, उप समादेष्टा नकुल वर्मा, अंचल अधिकारी एन के वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी ईश्वर दयाल महतो, अजय कुमार, रविंद्र कुमार, राजीव ओझा, अरविंद कुमार, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे।