बोकारो रोटरी ने प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित

बोकारो ः रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार की रात एक संगोष्ठी आयोजित कर स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सोशल मीडिया के वर्तमान दौर में समाचार पत्रों पर पड़ते प्रतिकूल प्रभाव की चर्चा करते हुए आज के समय में भी अखबारों की भूमिका व उसकी महत्ता को प्रासंगिक बताया। साथ ही फेसबुक, यूट्यूब आदि के माध्यम से भ्रामक खबरों को बढ़ावा दिए जाने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए इनकी निरंकुशता पर लगाम लगाने की जरूरत बताई।

कार्यक्रम को डॉ अनिल त्रेहन, चंद्रिमा रे, बी के पांडेय, सुनील तिवारी आदि ने संबोधित किया। जबकि, मंच संचालन प्रदीप नारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय तिवारी ने किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष घनश्याम दास, सचिव महेश गुप्ता, प्रदीप सिंह, डॉ एससी मुंशी, पीडीजी महेश केजरीवाल, बीएस जायसवाल, प्रदीप रे, अशोक तनेजा, पीए जकारिया, अशोक केडिया, राजेश सिंह, विवेक कक्कड़, संजय तिवारी, अशोक तनेजा, मन्नू श्रीवास्तव, अशोक जैन, हरदीप सिंह, डॉ राजदीप, अभय गिरि, नीलम दास, संध्या राज, कुंजला नारायण, सीमा गिरि, अलका गुप्ता, जसविंदर कौर, पुष्पा केजरीवाल, पूनम त्रेहन, राखी बनर्जी, किरण सिंह, निरुपमा सिंह, मीनू सिंह, शीला जायसवाल, बिन्नी कक्कड़, सोनाली सिंह, नामित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।