बोकारो में कुल 2785 अभ्यर्थियों ने दी नीट की परीक्षा

कदाचार-मुक्त एवं सफल आयोजन के लिए सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. गंगवार ने जताया आभार
 
बोकारो। मेडिकल शिक्षण संस्थानों में दाखिले को लेकर आवश्यक परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट (यूजी) 2024 का आयोजन रविवार को बोकारो में पांच केंद्रों पर किया गया। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यह परीक्षा सभी केंद्रों पर पूरी तरह शांतिपूर्ण, कदाचार-मुक्त एवं सफल रही। इसके लिए एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ.  ए एस गंगवार ने सभी वीक्षकों, पर्यवेक्षकों, केंद्राधीक्षकों एवं विशेष रूप से जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। डॉ. गंगवार ने बताया कि बोकारो में कुल 2884 अभ्यर्थियों ने नीट (यूजी) 2024 के लिए अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 99 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और डॉक्टर बनने का सपना संजोए कुल 2785 कैंडिडेट इस उच्च प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल हुए।
सेक्टर- 4एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाये गए सेंटर पर कुल पंजीकृत 840 अभ्यर्थियों में से 816, होलीक्रॉस स्कूल बालीडीह में 720 में 702, सेक्टर- 5 के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में 720 में 684, सेक्टर- 6 स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में 480 में 468 और सेक्टर- 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस बोकारो) में 124 में से 115 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुरक्षा जांच के उपरांत अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया गया। दोपहर 11.00 बजे से सेंटरों के बाहर उनकी अच्छी-खासी भीड़ लगनी शुरू हो गयी। 2.00 बजे से परीक्षा शुरू हुई और शाम 5.20 मिनट तक चली।