ड्राइवर महासंघ ने मनाया चालक दिवस

 

चास ! झारखण्ड ड्राइवर महासंघ के बोकारो जिला कमिटी की ओर से शुक्रवार को चास रामडीह स्टेडियम परिसर में चालक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बोकारो जिला अध्यक्ष समर कुम्भकार और संचालन जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार महतो ने किया. कार्यक्रम के दौरान जिला कमिटी का भी घोषणा किया गया. साथ ही, दुर्घटना में मृत्यु हुए चालक के आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष गुलशन कुमार करजी ने कहा कि ड्राइवर वर्ग के साथ काफी शोषण हो रहा है. ड्राइवर के सहयोग से सभी कम्पनी और कारोबार चलता है. लेकिन हमलोगों को कोई सुविधा नहीं दी जाती है.

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बीरु, सचिव भीम चंद बेरा, उप सचिव दीपक प्रधान, बोकारो जिला सचिव दुलाल चंद्र महतो, उप सचिव नीलेश माहथा, चास प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप चंद्र महतो, उपाध्यक्ष नंद लाल सिंह, राजू नापित, सुरेश महतो, अजय हाजरा, कुंदन प्रसाद, अर्जुन शाही, मिथुन हाजरा सहित अन्य चालक उपस्थित थे.

Advertisements
Ad 7

Leave a Reply