राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे सम्मेद शिखर मधुबन, चन्द्रप्रभा मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में हुए शामिल

गिरिडीह : झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार सुबह जैन धर्मावलंबियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र सम्मेदशिखर जी मधुबन पहुंचे। जहां चन्द्रप्रभा मंदिर में जैन समाज के लोगों एवं तमिलनाडु भवन के चन्द्रप्रभा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा उनका मंगल कलश भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यपाल मधुबन शिखर जी के तमिलनाडु भवन के चन्द्रप्रभा मंदिर मे आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए।

इस दौरान तमिलनाडु भवन के चन्द्रप्रभा मंदिर मे आयोजित धार्मिक अनुष्ठान को विधिपूर्वक सम्पन्न कराने कर्नाटक से पधारे जैन मुनि मुतुपति स्वामी और पुजारी जयपाल जैन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राज्यपाल के हाथों धार्मिक अनुष्ठान पूजा एवं हवन सम्पन्न कराया। पूजा अर्चना एवं हवन पूर्णाहुति आदि कर राज्यपाल श्री राधाकृष्णन जैन मुनि संभव सागर जी महाराज समेत अन्य जैन मुनियों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके पूर्व झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुरूवार देर शाम सड़क मार्ग से गिरिडीह पहुंचे। गिरिडीह के नया परिषदन भवन में जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा समेत जिले के सभी वरोय पदाधिकारियों ने उ गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। गिरिडीह के नया परिषदन भवन में रात्रि विश्राम करने के बाद शुक्रवार को राज्यपाल मधुबन शिखर जी पहुंचे।

Leave a Reply