बीबीडी बाग प्रोफेशनल एसोसिएशन का दुसरा वार्षिक सम्मेलन सेमिनार का आयोजन संपन्न

कोलकाता : बीबीडी बाग प्रोफेशनल एसोसिएशन अपने दुसरा वार्षिक सम्मेलन शनिवार 25 मई , 2024 को “कर्मसु कौशल” की तर्ज पर एक पूर्ण दिवसीय सेमिनार का आयोजन होटल ओबेरॉय ग्रैंड, कोलकाता में किया, जिसका उदघाटन सीए रंजीत अग्रवाल, सीए इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष मुख्य अतिथि ने किया।

 
*सभा को चार चरणों में विभाजित कर, सभा के प्रथम सत्र में सीए अश्विनी तनेजा, अधिवक्ता (पुर्व सदस्य आई टी ए टी) ने एन्टी मनी लॉन्ड्रिंग की बारिकियों विषय पर वक्तव्य रखा सत्र की अध्यक्षता अधिवक्ता प्रभा जैन ने किया। सभा के दुसरे सत्र में सीए गौतम नायक ने वर्तमान में चैरिटेबल ट्रस्ट के संबन्ध में कर सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओं एवं इससे संबंधित हुए कर संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डाला दुसरे सत्र की अध्यक्षता जाने माने अधिवक्ता डॉ पारस कोचर ने किया। सभा के तृतीय सत्र में सीए दयानिवास शर्मा, सेन्ट्रल कौंसिल सदस्य ने क्रत्रिम बुध्धीमत्ता का हमारे प्रोफेशन की महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला, तृतीय सत्र की अध्यक्षता वर्तमान में ईस्टर्न इन्डिया इन्सटीच्युट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट के सभापति सीए संजीव सांघी ने किया।  सभा की चौथी सत्र में पूंजी बाजार के दिग्गजद्वय सीए अमित जैन, पंकज गुप्ता,सौम्या मलानीने वैश्विक  पूंजी बाजार विषय पर वक्तव्य रखे, एवं सत्र की अध्यक्षता श्री आशिश भान्डिया ने किया ।

 


इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में इस संस्था के अध्यक्ष सीए अशोक कुमार क महेश्वरी, पुर्व अध्यक्ष सीए आर.के. व्यास, सचिव सीए आर.के. धानीवाल, सीए रमेश कुमार चोखानी, प्रमोद अग्रवाल, सीए प्रदीप अग्रवाल, डॉ. पारस कोचर (वकील), सीए सुमित बिनानी, सीए संजीब संघी, सीए अनिल मंडावेवाला, सीए ललित श्रॉफ, सीए राजेंद्र बाहेती, सीए सिद्धार्थ झाझरिया, सीए संजय झाझरिया, सीए विवेक जैन,सीए विष्णु तुलस्यान, सीए रूपेश अग्रवाल, सीए गिरिराज झावर, सीए हर्ष उदेशी, सीए मुस्कान सेठिया, सीए नवल राठी, सीए स्वप्निल जैन, सीए विनीता चांडक, सीएस रवि वर्मा, सीए बिनय सिंघानिया, सीए मंजुलता शुक्ला, सीए चंद्रभानु सिन्हा,सीए अपूर्व महेश्वरी, सीए कृष्ण मुरारी टिबरेवाल, सीए मोहित भूटेरिया, सीए राजेश सिंघानिया, सीए राजेश अग्रवाल, सीएस अर्पण घोष, सीए श्याम अग्रवाल, श्री गोपाल व्यास सीए अमित सिंघानिया, सीए राकेश सिंह,सीए पंकज कुमार वर्मा, सीए बृंदा बिदासरिया, सीए निशा कुमारी, सीए स्वाति दास गुप्ता, सीए मनीष गादिया, सीए रिक्की अग्रवाल, सीए रोहित प्रसाद, सीए गिरिराज कांकाणी एवं  संस्था के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*