निदान न निकला तो बंद हो सकता है पावर प्लांट, लोड घटाया

डीवीसी के ऐश पौंड से 13 दिनों से बंद है छाई का उठाव
बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से विगत 13 दिनों से छाई का उठाव बंद रहने के कारण दोनों ही पौंड छाई से लबालब भर गये हैं। छाई का उठाव नहीं होने की स्थिति में एक ओर जहां पौंड में सन्नाटा पसरा है, वहीं दूसरी ओर सभी हाईवा खड़े हैं। पौंड से छाई का उठाव आरंभ नहीं किया गया तो 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट को प्रबंधन को मजबूरन बंद करना पड़ सकता है। मामले में डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद ने पूछे जाने पर सोमवार को कहा कि हाईवा मालिकों एवं संवेदकों के बीच का गतिरोध जल्द समाप्त नहीं किया गया तो आनेवाले दो तीन दिनों के अंदर पावर प्लांट को मजबूरन बंद करना पड़ सकता है। कहा कि ऐश पौंड के भरे होने तथा छाई का उठाव नहीं हो पाने की स्थिति में पावर प्लांट के फुल लोड को कम करके 350 मेगावाट पर चलाना पड़ रहा है।
इस संबंध में बताया जाता है कि पौंड से छाई का उठाव करनेवाले संवेदक की निविदा 26 जून को समाप्त हो गयी थी। नयी निविदा के तहत पौंड से छाई उठाव का कार्य जमशेदपुर की लॉर्ड्स इंफ्राकाॅन प्रालि कंपनी को 50 फीसदी, चेन्नई की रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और कानपुर की जेपी डब्ल्यू इंफोटेक प्रालि कंपनी को 25-25 फीसदी दिया गया है। कंपनी को कार्यादेश नहीं मिलने के कारण तथा पूर्व में छाई का उठाव करनेवाली कंपनी को कार्यादेश विस्तार नहीं देने के कारण छाई उठाव का कार्य 26 जून से ही बंद है। वर्तमान में डीवीसी के द्वारा जब तीनों कंपनी को कार्यादेश का आबंटन किया गया तो छाई का उठाव करनेवाले हाईवा के मालिकों ने छाई उठाव का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर छाई का उठाव करने से इंकार कर दिया। पूर्व की कंपनी के द्वारा हाइवा मालिकों को प्रति किलोमीटर एवं प्रति टन 4.51 रुपया की दर से भुगतान किया जाता था। वर्तमान में तीनों ही कंपनियों ने प्रतिस्पर्धा में तय रेट से कम पर कार्य लिया है, जिस कारण कंपनियों ने प्रति किलोमीटर प्रति टन 4.26 रुपया का भुगतान की बात कही, जिस पर सभी हाईवा मालिकों ने कार्य आरंभ नहीं किया।
छाई का उठाव करनेवाली कंपनियों एवं हाईवा मालिकों के बीच रेट को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने का प्रयास डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद तथा डीजीएम बीजी होलकर ने ऐश पौंड जाकर किया, परंतु बात नहीं बनी और छाई का उठाव आरंभ नहीं किया जा सका। छाई का उठाव करनेवाली कंपनियों के द्वारा हाईवा मालिकों को प्रति टन, प्रति किलोमीटर की दर 4.50 रुपए देने पर भी हाईवा मालिक छाई का उठाव करने को तैयार नहीं हैं। नतीजतन छाई का उठाव बंद है और गतिरोध जारी है। छाई का उठाव नहीं होने की स्थिति में प्रबंधन ने दूसरे संवेदक मेसर्स रत्नेश शर्मा से पौंड के ही बीच में टेंच कटिंग करवाकर छाई का जमा करवाने का कार्य कर रही है.छाई का उठाव नहीं होने की स्थिति में प्लांट का लोड भी घटाकर 350 मेगावाट कर दिया गया है।

गौरतलब है कि रविवार को छाई का उठाव करनेवाले हाईवा के मालिक रेट बढ़ाने की मांग को लेकर गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया विकास सिंह उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व मेें बेरमो विधायक कुमार जयमंगल से भी मिले थे। हाईवा मालिकों का कहना था कि उन्हें विधायक से भी मदद नहीं मिली और वे लौट आये।