भंडारे के साथ हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

बोकारो ः नगर के सेक्टर 12 बी-एफ स्थित शिव मंदिर में तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ, श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को भंडारे के साथ धूमधाम से संपन्न हो गई। तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम आयोजन श्री श्री सार्वजनिक शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा किया गया था। पूजन की शुरुआत  में बड़ी ही आस्था के साथ सैकड़ों श्रद्धालु सेक्टर- 12 सी स्थित शिव मंदिर पहुंचे, जहां से कलश में जल लेकर वे वापस अष्टयाम स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई थी। अष्टयाम एवं प्राण प्रतिष्ठा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। महिला श्रद्धालुओं ने भी इस अवसर पर भक्तिभाव से भगवान की पूजा-अर्चना की। हरे राम, हरे कृष्ण के जयकारे से सेक्टर 12 का वातावरण भक्तिमय हो गया था।

इस अवसर पर मुख्य यजमान बीपी वर्मा व शिव रानी तथ विनोद कुमार देव व सविता देव रहे। आयोजन के दौरान बोकारो के विधायक विरंची नारायण, धनबाद के सांसद प्रतिनिधि के रूप में उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी के साथ नितेश कुमार की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन की सफलता में मनोज कुमार सिंह, समिति के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह के साथ शिव परिवार सदस्य मुन्ना राय, ललित, सुभाष सिंह, संजय चौधरी, अखिलेश ओझा, अजय कुमार, सुभाष चंद्र राय, रंजीत कुमार मंडल, डी एन सिंह, डी के सिंह, संजय तिवारी, शशिकांत मिश्रा, मार्शल, आर एस सिंह, सत्या, अभिषेक, रंजीत मंडल, ओ पी सिंह, जयकांति देवी, उर्मिला देवी, रूबी कुमारी, नीतू सिंह आदि की अहम भूमिका रही।