विस्थापितों की सभी वाजिब मांगें करूंगा हासिल ः ढुल्लू महतो 

विस्थापित संगठनों ने किया सांसद का अभिनंदन
बोकारो ः बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापितों के हक के लिए संघर्ष करने वाले 13 संगठनों ने रविवार को अग्रसेन भवन में धनबाद के नव निर्वाचित सांसद ढ़ुल्लू महतो के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन कर उनका भव्य स्वागत किया। सांसद श्री महतो ने अभिनंदन समारोह में उपस्थित विस्थापितों और जो कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए, उन सभी विस्थापितों को अपने समर्थन में मतदान करने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बोकारो के मतदाताओं ने हमें एक लाख 67 हजार मत देकर ऋणी बना दिया है। इसका एहसान उतारने के लिए कोई भी त्याग के लिए हमेशा तैयार हैं। जहां तक विस्थापितों की बात है, हमने आपके दर्द और शोषण को लंबे समय से सुन रखा था, आज विस्तृत रूप से समझने का मौका मिला है। आपके सर्वस्व न्यौछावर से पूरा देश गौरवान्वित है। आपको भी बोकारो के विकसित व्यक्ति के बराबर जीवन यापन का हक है। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को विश्वास दिलाया कि उनकी हरेक वाजिब मांगों को हासिल करने के लिए कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जो भी लिखित या मौखिक समझौते हुए हैं, उन्हें हासिल किया जाएगा। 
अभिनंदन समारोह को विस्थापितों ने एक सम्मेलन की तरह संचालन करते हुए कई प्रस्ताव पास किए, जिसमें चतुर्थ श्रेणी के पद के आरक्षण को कानूनी दर्जा देने, 19 गांवों को पंचायत में शामिल किये जाने, परती जमीन की वापसी, विस्थापित आयोग का गठन, अप्रेंटिस कराकर शत-प्रतिशत के नियोजन का नियम बनाने तथा विस्थापितों के लिए एक संगठन बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मजदूर विस्थापित नेता साधु शरण गोप ने कहा कि जैसे एससी एसटी कर्मचारियों को उत्पीड़न से बचाने के लिए उनके फेडरेशन को सेल ने मान्यता दे रखी है, वैसे ही विस्थापितों का एक संगठन बनना चाहिए तथा उस विस्थापित संगठन को बीएसएल से मान्यता मिले, ताकि विस्थापित कर्मचारी और विस्थापित आवाम को उत्पीड़न से बचाया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन हसनुल अंसारी और रघुनाथ महतो ने किया। जबकि, कार्यक्रम को सहदेव साव, बैजनाथ बेसरा, हक बाबू अंसारी, इरफान अंसारी, फूलचंद महतो, राजकुमार मोदक, शंकर लाल गोप, चंद्रकांत महतो, सरोज महतो, भगवान साव, मुनेश्वर महतो, टी डी मंडल, मो शाहिद, कमलेश ठाकुर, संतोष कर्मकार, सुरेंद्र महतो, मनोहर गोप, अयूब अंसारी, अयाज, जियाउल, दीपू मोदी, अब्दुल रब अंसारी, अनिता देवी, आरती देवी, सुषमा गुप्ता ,ममता गोस्वामी, वकील अग्रवाल, सुनील महतो आदि ने संबोधित किया।