निर्माणाधीन बोकारो प्रेस क्लब के अहाते से चोरी व तोड़फोड़



बोकारो। बोकारो जिला प्रशासन की ओर से बोकारो हवाई अड्डा के समीप, एसपी आवास तथा उषा पेट्रोल पम्प के मध्य निर्माणाधीन बोकारो प्रेस क्लब के अहाते से सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में मंगलवार को बोकारो प्रेस क्लब के महासचिव शशांक शेखर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अपनी प्राथमिकी में शशांक शेखर ने कहा है कि बोकारो प्रेस क्लब का भवन निर्माण किये जाने हेतु 25 डिसमिल जमीन का आवंटन जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। इस जमीन की तार से घेराबंदी कर उसमें दरवाजा लगाने का काम हाल ही में जिला प्रशासन के निर्देशन में पूरा हुआ है। साथ ही दरवाजे के पास बोकारो प्रेस क्लब का साइन-बोर्ड भी लगाया गया है।

विगत (दिनांक 1 जनवरी, 2024 की) रात अज्ञात लोगों ने बोकारो प्रेस क्लब परिसर के भीतर बड़ा दरवाजा बनाने के लिए रखे गए लोहे की चोरी कर ली। साथ ही, दरवाजे को क्षतिग्रस्त करने की भी कोशिश की। असामाजिक तत्वों ने दरवाजे के पास लगे बोकारो प्रेस क्लब के साइनबोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। श्री शेखर ने पुलिस से बोकारो एसपी आवास एवं उषा पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर इस मामले में संलिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, भविष्य में बोकारो प्रेस क्लब की सम्पत्ति को संरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करने का भी आग्रह किया है।

Leave a Reply