गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी में योग सत्र आयोजित

बोकारो ः दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक छात्र व अध्यापक-गण शामिल हुए।
आयोजन का शुभारंभ कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने दीप प्रज्वलन के साथ किया तथा स्वागत भाषण दिया। मंच संचालन करती बीसीए की छात्रा सुश्री वैष्णवी ने योग के महत्व तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एपी वर्णवाल ने विभिन्न योग हस्त-मुद्राओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें प्रदर्शित किया, जिसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारी पल्लवी प्रसाद ने विभिन्न योगासनों द्वारा होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देते हुए सभी का अभ्यास प्रदर्शन किया।
आयोजन में एनएसएस के स्वयंसेवी छात्रों, प्रो. सुषमा कुमारी, गुरमेल सिंह ने योगदान दिया। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने सभी को योग दिवस की विशेष बधाई दी।