सेल में पहली बार कांट्रेक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट की पहल, प्रमाण-पत्र वितरित

सुरक्षित कामकाज के लिए बीएसएल ने 27 ठेकेदारों को दी 3 स्टार रैंकिंग
बोकारो ः बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन (एल एंड डी) विभाग के मुख्य सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसएल में कार्यरत स्टार रेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स को कांट्रेक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट के तहत सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बोकारो इस्पात संयंत्र में सुरक्षा मानकों को बढ़ावा देना और उन कॉन्ट्रैक्टर्स को प्रोत्साहित करना था, जिन्होंने सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में योगदान किया है। कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं, अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चित्त रंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एच आर, अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद,  मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) बीके सरतापे, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कांट्रेक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट सेल में पहली बार बोकारो स्टील प्लांट में लागू की गई है और ठेकेदारों को पहली बार इस प्रणाली के तहत स्टार रेटिंग दी गई है। कार्यक्रम में 3 स्टार और इससे अधिक रेटिंग पाने वाले 27 ठेकेदारों को सर्टिफिकेट दिए गए। इन ठेकेदारों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने के प्रयासों लिए स्टार रेटिंग्स प्रदान की गई हैं। यह पहल कार्यस्थल में बेहतर सुरक्षा संस्कृति विकसित करने के प्रति बोकारो स्टील प्लांट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इसे और पुख्ता बनाने की दिशा में एक कदम है।

सर्टिफिकेट वितरण समारोह की शुरुआत सुरक्षा शपथ से हुई। तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) बीके सरतापे ने सभी स्टार रेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स तथा वरीय अधिकारियों का स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम की उपयोगिता पर चर्चा की। निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने अपने उद्बोधन में सुरक्षा की अहमियत को रेखांकित करते हुए सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले सभी स्टार रेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (एस एंड एफएस) अनिरुद्ध रामटेके ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) कुमार रजनीश ने किया।