बोकारो में मिथिला मंच ने भाजपा प्रत्याशी का किया समर्थन

सत्य और धर्म की रक्षा के लिए सदैव रहूंगा तत्पर :  ढुल्लू महतो

बोकारो ः धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एनडीए समर्थित उम्मीदवार ढुल्लू महतो को धनबाद के बाद बोकारो में भी मिथिला समाज के लोगों ने अपना समर्थन दिया है। बुधवार रात नगर के सेक्टर पांच स्थित आशालता केंद्र में बोकारो-चास जनकल्याण मिथिला मंच की ओर से एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच के लोगों ने बड़ी संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर राष्ट्रहित में भाजपा के पक्ष में मतदान का संकल्प लिया। मैथिलों ने मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार ढुल्लू महतो को पाग पहनाकर और डोपटा ओढ़ाकर उनका भव्य अभिनंदन किया। उनके साथ बरकट्ठा के विधायक अमित यादव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित योगेंद्र मिश्र एवं पंडित चंचल ने स्वस्तिवाचन से की। अपने स्वागत संबोधन में मंच के संरक्षक कृष्ण चंद्र झा ने देश में सनातन धर्म की रक्षा और वैश्विक पटल पर भारत के सशक्तिकरण के लिए केंद्र में भाजपा की सरकार और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाया जाना अनिवार्य बताया।

मिथिलावासियों के स्वागत से अभिभूत ढुल्लू महतो ने अपने संबोधन में इस समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कलियुग में ब्राह्मण देवता के समान हैं। मिथिलावासी मां जानकी की धरती से हैं और इन सबों का आशीर्वाद अपने-आप में परम सौभाग्य है। उन्होंने देश में रामराज्य की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना आवश्यक बताया और सहयोग की अपील की। साथ ही, इस दिशा में अपनी ओर से कटिबद्धता तथा सत्य और धर्म की रक्षा के लिए सदैव सेवारत रहने का वचन दिया। उन्होंने मिथिला समाज के लोगों की सहायता के लिए सदैव उपलब्ध रहने का भी वादा किया। श्री महतो ने इस क्रम में राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश भी डाला।

कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद झा ने किया। जबकि, इस अवसर पर मुख्य रूप से भूूषण पाठक (सचिव), शैलेन्द्र कुमार मिश्र, रामबाबू चौधरी, संतोष झा, संतोष सिंह, विजय कुमार मिश्र, ऋषिकेश चौधरी, प्रेम चन्द्र झा, प्रकाश झा, इन्द्र कुमार झा, मिहिर कुमार झा, अविनाश झा अवि, रमण झा, गंगेश पाठक, मनोज झा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।