राम से बड़ा राम का नाम। प्रभु श्रीराम ने तो एक गौतम मुनि की पत्नी अहिल्या का उद्धार किया पर प्रभु का नाम कोटि कोटि अधमों का उद्धार कर दिया। प्रभु श्रीराम ने तो एक शिव धनुष को भंग किया पर उनका नाम तो कठिन संसार रुपी भय का नाश कर देता है। राम ने तो कुछ निशिचरों का वध किया पर उनका नाम समस्त कलियुग के पाप का नाश कर देता है। राम ने तो समुद्र बाँध कर एक सेतु का निर्माण किया पर उनका नाम तो कठिन भवसागर पार उतार देता है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने मानस में राम के नाम को निर्गुण ब्रह्म और सगुण राम दोनों से बड़ा बताया है। इसी प्रसंग पर प्रस्तुत है मेरी ये रचना :—-
रचनाकार :

ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र